बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के परकौली पंचायत भवन परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर कम खर्च में अधिक उपज को लेकर किसान सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के तौर तरीके और उससे प्राप्त होनेवाले लाभ की जानकारी दी गई। 

1

आयोजन कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड के द्वारा किसान सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद कृभको फर्टीलाइजर के विशेषज्ञ उपेंद्र कुमार यादव ने किसानों को कम खर्च में अधिक उपज कैसे हो इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मिट्टी में नाइट्रीकारी जीवाणुओं की उपलब्धता पर उसकी मृदा शक्ति की निर्भरता होती है। इसकी कमी से दिनो दिन उत्पादन में कमी आने लगती है और खेत बंजरपन का शिकार होने लगती है। 

2

किसान अपनी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से बिना सोचे समझे रासायनिक खाद का प्रयोग करने लगते हैं, जिससे मिट्टी की मृदा शक्ति में और ह्रास होने लगती है। साथ ही रासायनिक खाद के उपयोग से उपजाये गये खाद्यान्न से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इससे बचने के लिये यह आवश्यक है कि किसानों को रासायनिक खाद के बदले जैविक खाद का प्रयोग करें, जिससे कि खेतों की उत्पादन क्षमता बनी रहे। इसके अलावे कृषि कर्मियों द्वारा चक्रण प्रणाली से खेती करने, अधिक से अधिक भूभाग में साल में एक बार तेलहन और दलहन फसलों को लगाने, फसलों की ससमय सिचाई करने, उन्नत किस्म का बीज का प्रयोग करने, मिट्टी की जांच कर अनुकूल खेती करने, कीटनाशक का प्रयोग सावधानी से करने सहित अन्य तरह की जानकारी दी गई। 

सेमिनार में किसानों की उपज कैसे दुगुना हो और किस तरह का बीज व आवश्यक कीटनाशक दवाईयों का का प्रयोग किया जाये व समय समय पर मिट्टी की जांच कराने सहित अन्य बिन्दुओ पर बिस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

मौके पर योगेंद्र यादव, सुभाषचंद्र उदय, सुजीत कुमार, शुभम कुमार, विवेक यादव, दिलीप कुमार, अमित कुमार, राजा ठाकुर व विनोद यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post