बेनीपट्टी प्रखंड के नगवास पंचायत में 25 जुलाई को होने वाली पैक्स चुनाव स्थगित हो गई है। इस बाबत सोमवार को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की अधिसूचना संख्या 2009 दिनांक 20.06.2025 अनुलग्नक-1 के क्रमांक 10 पर अंकित नगवास पैक्स का निर्वाचन कार्यक्रम मतदाता सूची पर विवाद के कारण अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।

1

उक्त आशय की सूचना आरओ सह बीडीओ के द्वारा सभी अभ्यर्थियों को पत्र के माध्यम से दी जाएगी। वहीं इस आदेश के बाद आरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने नगवास पंचायत के पैक्स चुनाव को लेकर अब तक नामांकन दाखिल कर चुके सभी अभ्यर्थियों को पत्र लिखकर इसकी सूचना निर्गत कर दी है।


जानकारी हो कि नगवास पंचायत के पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार 11 जुलाई को प्रारंभ हुई थी, जो कि 14 जुलाई तक नामांकन की तिथि निर्धारित थी। इसके बाद 15 व 16 जुलाई को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होनी थी। 18 जुलाई को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन होना था। ये सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 जुलाई को मतदान और उसी दिन मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होने की तिथि निर्धारित थी। जो कि अब स्थगित हो चुकी है।

2

जानकारी के लिए बता दें कि अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में सोनू कुमार सिंह, राम किशोर ठाकुर, भरत कुमार सिंह,  द्रौपदी देवी व आशीष कुमार झा शामिल थे।

वहीं सदस्य पद के लिए उपेंद्र सिंह, राम कृपाल चौधरी, रानी देवी, सविता देवी, वीणा देवी, बेबी देवी, अमित कुमार सिंह, संजय राउत, चंदा देवी, बालकृष्ण मंडल, कंचन कुमारी, रुब्बी देवी उर्फ पिंकी देवी, कैलाश मुखिया, रामबाबू मुखिया, विभि मंडल उर्फ रेवी मंडल, किशुन पासवान, सुनीता देवी व सुकन पासवान शामिल थे। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post