बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के साहरघाट पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर साहरघाट के बाजार में छापेमारी कर एक कारोबारी के घर से 320 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया।
पुलिस कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी स्वयं साहरघाट के एसएचओ साजिद आलम कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाजार के सत्यनारायण नायक के घर में शराब के कारोबार होने की सूचना पर छापेमारी की। जहां पुलिस ने शराब के कई कार्टून जब्त किए। बताया जा रहा है कि शराब में नेपाली व भारतीय शराब बरामद हुई है। छापेमारी में एसएचओ के अलावे साहरघाट थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, चौकीदार राजकिशोर पासवान समेत पुलिस बल मौजूद थी। वहीं दूसरी ओर बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा ने गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया गांव के मस्जिद के समीप छापेमारी कर तीन बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ स्थानीय कारोबारी मो. मोफिद को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।