बेनीपट्टी प्रखंड के हरिहर स्थान, ब्रह्मपुरा में सरस्वती पूजा आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है, विगत कई वर्षों से यहां बड़े ही धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन होता रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पुनः इस वर्ष की पूजा को और भी भव्य बनाने की तैयारी हो रही है।
इस बाबत हरिहर स्थान ट्रस्ट ब्रह्मपुरा एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से सरस्वती पूजा आयोजन समिति के संतोष झा ने बताया कि 17 जनवरी 2026 दिन शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी। 17 जनवरी से 23 जनवरी तक भागवत कथा का आयोजन होगा।
23 जनवरी को 10 बजे पूजा प्रारंभ तत् पश्चात प्रसाद वितरण होगा। रात्रि 9 बजे से मनोरंजन कार्यक्रम होना है। अगले दिन 24 जनवरी को मुर्ति विसर्जन की जाएगी। वहीँ पूजा समापन के बाद 25 जनवरी को ब्रह्मपुरा महोत्सव सह प्रतिभा सम्मान का आयोजन होना है जिसमें मिथिला के प्रसिद्द गायक कुंजबिहारी मिश्र, जीतेन्द्र सिंह अंशु, गौरव जी, जुली झा, चाँदनी झा चकोर, नृत्ययांगना प्रतिभा, मंच संचालक राधे भाई व अन्य गायक गायिका अपनी प्रस्तुती देंगे।
Follow @BjBikash

