बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के करहारा पंचायत में संचालित मनरेगा योजना में कथित तौर पर जमकर लूटखसोट की गयी है। पंचायत प्रतिनिधि व पंचायत रोजगार सेवक के मिलीभगत से योजनाओं को बेदम किया जा रहा है। करहारा के दिगंबर यादव ने मनरेगा योजना की जांच कराने को लेकर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में भी वाद दायर कराई है। दिगंबर यादव का आरोप है कि वर्ष-2016-17 में पंचायत प्रतिनिधि व रोजगार सेवक के मिलीभगत से हनुमान मंदिर से लेकर दिगंबर यादव के घर तक मिट्टीकरण के नाम पर चार लाख अठतर हजार रुपये की निकासी की गयी है। जबकि पूरा मिट्टीकरण उनके निजी तौर पर करीब साठ हजार रुपये खर्च कर कराए गए है। पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा कराए गए मिट्टीकरण को योजना का रुप देकर सरकारी राशि की बंदरबांट की गयी है। उधर, सूत्रों की माने तो करहारा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत अन्य योजनाओं में भी जमकर लूटखसोट की गयी है। इस संबंध में मुखिया शीला देवी ने बताया कि पूर्व में योजना विभागीय दिशा-निर्देशानुसार पूर्ण कराया गया था। बाढ में पथ की क्षति हो गयी। वहीं मनरेगा पीओ संजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि ये योजना उनके कार्यकाल से वर्षों पूर्व का है। इस संबंध में जांच के उपरांत ही कुछ जानकारी दिया जा सकता है।