बेनीपट्टी : गुरूवार को बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम मनीष रंजन की अदालत ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र से जुड़े सीआर नम्बर 217/2015 मामले में बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया गांव निवासी राजद नेता पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश यादव, मछुआ सोसाइटी के सचिव सुधीर सहनी सहित 5 व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में उपकारा बेनीपट्टी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सीआर नम्बर 217/2015 में यह कार्रवाई हुई। जिसमें मुकदमा आरोप गठन पर था, व तारीख पर प्रतिवादी का उपस्थिति होना अनिवार्य था। प्रतिवादियों का लगातार अनुपस्थिति व पैरवी नहीं होने के कारण कोर्ट का बेल बांड टूट गया था। इसी क्रम में गुरूवार को बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम मनीष रंजन की अदालत में प्रतिवादियों ने आत्मसमर्पण किया। जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
वहीं जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को उक्त मामले में राजेश यादव सहित अन्य चार सुधीर सहनी, सुशील सहनी, अशेश्वर सहनी, विशेश्वर सहनी को जमानत मिल गई है। प्रतिवादी पक्ष से बेनीपट्टी कोर्ट के अधिवक्ता राम भरोस यादव ने अपना पक्ष रखा।
Follow @BjBikash