बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व भाकपा विधायक राजकुमार पूर्वे के 25वीं पुण्यतिथि उनके निवास स्थान धकजरी में अवस्थित उनके मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ संकल्प सभा आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया संतोष पूर्वे किए । संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा  ,राज्य परिषद सदस्य राकेश पांडेय , लक्ष्मण चौधरी ,मनोज मिश्र ,बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद कुमार झा , कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल शर्मा, अशेश्वर यादव , सहायक अंचल मंत्री संतोष कुमार झा, मंगल राम ने कहा राजकुमार पूर्वे 5 बार सीपीआई का बिस्फी से विधायक एवं एक बार विधान परिषद सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व किए । 

1

भूमि आंदोलन का आगाज़ करते हुए जिला सहित सम्पूर्ण बिहार में सीपीआई संगठन एवं आंदोलन का विकास किए । स्मृतिशेष भोगेंद्र झा के रास्ते हमकदम बनकर गरीबों , दबे कुचलाें , सामाजिक रूप से पिछड़ों के लिए सामंती जुल्म के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाया  । सामाजिक विषमता एवं वर्ग संघर्ष के दर्जनों आंदोलन में जेल गए । 

2

श्रद्धांजलि देते हुए  वक्ताओं ने कहा अग्रेजों एवं सामंतो से छुटकारा तो मिला परंतु वर्तमान फासिस्ट शक्तियां , पूंजीवादी व्यवस्था को मजबूत करने में उतावला बना हुआ है जिसे रोकने की जरूरत है । इन शक्तियों से सीपीआई ही ऐसी संगठन है जो मुकाबला कर सकती है । 

पूंजीपतियों के बढ़ते प्रभाव से भारतीय संविधान को खतरा है ।  हम राजकुमार पूर्वे को सच्ची श्रद्धांजलि तभी दे सकते है जब हम सीपीआई को मजबूत कर जनसंघर्ष को लेकर सड़क पर उतरेंगे । संकल्प सभा में जिला ,अंचल एवं शाखा के कई सदस्य भाग लिए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post