मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन मधुबनी जिले के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी फिर से राघवेंद्र रमण को सौंपी गई है। इस बाबत गुरुवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन की मौजूगी में राघवेंद्र को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
1
इससे पहले भी राघवेंद्र रमण यूनियन के मधुबनी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, वह यूनियन के मधुबनी जिले के पहले जिलाध्यक्ष थे जिसके बाद उन्हें बिहार व राष्ट्रीय टीम मे भी जगह मिली थी। हाल में ही सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में भी राघवेंद्र ने उम्मीदवारी दी थी, इससे पहले विधानसभा चुनाव के समय भी यूनियन के समर्थित उम्मीदवार के लिए उनकी अच्छी सक्रियता देखी गई थी।
2
लिहाजा यूनियन की राष्ट्रीय टीम ने अपनें पुराने साथी को फिर से जिले में सांगठनिक पकड़ को मजबूत करने के लिए राघवेंद्र रमण की जिलाध्यक्ष पद पर वापसी की है। जानकारी के लिए बता दें कि राघवेंद्र रमण मधुबनी जिले के हरलाखी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
इस मौके पर यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष विजयश्री टुन्ना, अनूप मैथिल, अविनाश कुमार, प्रिय रंजन पांडेय, प्रवेश झा सहित यूनियन के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
Follow @BjBikash