मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल प्रखंड इकाई बिस्फी की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव ने की। बैठक का संचालन प्रखंड प्रधान सचिव दिलीप कुमार महतो ने किया।
1
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मो. साबीर उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लंबित बकाया वेतन, डीपीई ऐरियर एवं नव नियुक्ति शिक्षकों का बकाया भुगतान अविलंब किया जाए साथ ही मूल वेतन में 15% वृद्धि अविलंब शिक्षकों को भुगतान नहीं करना विभागीय उदासीनता को दर्शाता है। सभी उपस्थित शिक्षकों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिस्फी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में लंबी अवधि से प्रतिनियुक्ति शिक्षकों को विरमित कर अविलंब विद्यालय मैं योगदान कराया जाए, ताकि विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारु रुप से संचालित हो सके। नहीं होने की स्थिति में संगठन आंदोलन करेंगे।
2
वही 24 दिसंबर को जिला इकाई द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16वॉ संकल्प दिवस वाटिका होटल सभागार, मधुबनी में आयोजित है, जिसमें सभी संघ के पदाधिकारी एवं सक्रिय शिक्षक निश्चित रूप से उपस्थित होकर सफल बनाएंगे।
इस बैठक में उपस्थित रविंद्र मोहन, राजाराम यादव, रामबालक ठाकुर, फुलेश्वर सिंह भारती, महाराणा प्रताप, विभा कुमारी, संतोष कुमार शर्मा, विजय कुमार मंडल, अशोक कुमार, अमरेश कुमार, नरेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Follow @BjBikash