बेनीपट्टी विधानसभा से भाजपा के घोषित उम्मीदवार विनोद नारायण झा 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस बाबत जानकारी देते हुए विधायक विनोद नारायण झा ने बताया है कि वह कल 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कपिलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बेनीपट्टी की सीमा में प्रवेश करेंगे। जिसके बाद वह बेनीपट्टी की सीमा में प्रवेश करेंगे, पौना मोर, अरेर, धकजरी होते हुए बेनीपट्टी मुख्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद वह उच्चैठ भगवती मंदिर पहुंच पूजा अर्चना करेंगे।
जानकारी के अनुसार जगह जगह भाजपा समर्थकों द्वारा उनके स्वागत सम्मान की तैयारी की जा रही है। स्वागत सम्मान कार्यक्रम के बाद विधायक विनोद नारायण झा अपने आवास पर मीडिया से बातें करेंगे। वहीं जानकारी के अनुसार विनोद नारायण झा के नामांकन सभा के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी या यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हो सकते हैं।
Follow @BjBikash