BNN News


अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हो इसके लिए सभी राजनैतिक दलों से सहयोग अपेक्षित है। सभी दल के लोग आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करेंगे, बिना अनुमति कोई भी व्यक्ति झंडा, बैनर, पोस्टर एवं गाड़ी का उपयोग नहीं करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र 13 अक्टूबर से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय प्रकोष्ठ में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किए जायेंगे तथा इसकी संवीक्षा 21 अक्टूबर को की जायेगी।

1

उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि मतदान केन्द्र तक जाने में अगर किसी प्रकार की समस्या अथवा कोई अन्य समस्या हो तो बताया जाए। इस सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा संवेद स्वर में बताया कि उन्हें मतदाता सूची और सम्पूर्ण मतदान की अद्यतन तैयारी से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण बेनीपट्टी विधानसभा को तीन जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है। कुल 163 भवन में 374 मतदान केन्द्र पर दिनांक 11 नवंबर को मतदान कराया जायेगा।

2

उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि बेनीपट्टी विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए अधिकतम प्रयास करें। बैठक में बीडीओ बेनीपट्टी महेश्वर पंडित, कलुआही बीडीओ अपूर्वा रानी, सीओ मुकेश कुमार सिंह, प्रेम शंकर राय, जय सुन्दर मिश्र, विजय यादव , श्याम पंडित एवं निर्वाचन मुख्य कोषांग के ललित कुमार ठाकुर उपस्थित हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post