बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना के बेतौना पंचायत में मलहामोड़ के समीप संचालित एक चाय पान दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात अज्ञात चोरों ने 40 हजार रुपये मूल्य के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है।
1
मंगलवार की शाम दुकानदार शत्रुघ्न भंडारी दुकान बंद कर अपनी बेटी के यहां नाती के छठी संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने गये थे और उधर चोरों ने सुनसान होने का फायदा उठा देर रात में आकर कटघरे में वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने सिकरेट का डब्बा, रजनीगंधा के पैकेट, बिस्किट, पराग, गल्ले से करीब तीन हजार नकदी और एक हैंड बैग में रखा नाक में का सोने की जेबरात सहित करीब 40 हजार रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली।
2
गुरुवार को जब वे अपनी बेटी के यहां से वापस लौटे तो बगल के एक दुकानदार ने ताला टूटे होने की सूचना दी। सूचना देने पर जब वे अपनी दुकान पर पहुंचे तो कटघरे के सभी सामान को यत्र तत्र बिखरा पाया। इसके बाद पूरी घटना का पता लगा। वहीं बगल की एक मिष्ठान भंडार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो नकाब लगाये दो संदिग्ध चोर सामान लेकर जाते दिखे। इस सबंध में उन्होने बेनीपट्टी थाने को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना पुलिस त्वरित घटना स्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई। इस दौरान जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू की। देर शाम तक छानबीन की जा रही थी। एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि जल्द ही चोरों को धर दबोचा जायेगा।
Follow @BjBikash