बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के केसुली गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज पर गोली चली है। जिसका वीडियो सामने आया है, पुलिस पिस्टल के साथ मंच पर हथियार लहराने एवं गोली चलाने की वीडियो को संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार केसुली गांव में कृष्णाष्टमी पूजनोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें आर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए नर्तकी के पास आकर मंच पर तीन बार उपर गोली चला दिया। 

जानकारी के अनुसार यह वीडियो रविवार रात की है। प्रशासनिक स्तर पर सांस्कृतिक व आर्केस्ट्रा कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी। ऐसे में बिना अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना, स्टेज पर भीड़ के सामने गोली चलाना आयोजकों का मुश्किल बढ़ा सकता है। सोमवार की शाम जब वीडियो सामने आया तो पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर बेनीपट्टी के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मंच पर हथियार लहराने वाले वीडियो की सत्यता की गंभीरता से पुलिस जांच कर रही है, दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post