खिरहर थाना की पुलिस ने बीती रात बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मनपौर गांव के दो युवकों को अवैध हथियार के साथ खिरहर थानान्तर्गत ग्राम-भरणटोल स्थित लाल चौधरी के घर के सामने सड़क से गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवक बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मनपौर गांव का रहने वाला है जो कि एक दिपक कुमार यादव पे०श्याम चन्द्र यादव हैं दूसरा कृष्ण मोहन यादव पे० गणेश यादव है

दरअसल बुधवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण  से विशेष अभियान के तहत खिरहर थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था। तभी सिरियापुर के तरफ से एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे, जिन्हें चेकिंग टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वे लोग अपना मोटरसाईकिल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन थानाध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा द्वारा साथ के बल के सहयोग से दोनों व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ लिया गया।

तत्पश्चात उनकी तलाशी ली गई तो अभियुक्त कृष्ण मोहन यादव के हाफ पैंट के कमर में ढककर रखा एक देशी कट्टा तथा दूसरे अपराधकर्मी दीपक कुमार यादव के जिंस पैंट के दाहिने पॉकेट से 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही उन दोनों के पास से उनकी एक स्पलेंडर मोटरसाईकिल व दो मोबाईल भी जब्त कर ली गई।

तत्पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए दोनो अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर इस संबंध में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण मोहन यादव द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त हथियार एक अन्य व्यक्ति सचिन यादव का होने की बात बतायी गयी है, जिसके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

इस बाबत बेनीपट्टी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सघन वाहन चेकिंग जारी रहेगी।

छापामारी दल के सदस्यों का नाम :-

1- पु०नि० , शुभम कुमार शर्मा,  थानाध्यक्ष, खिरहर

2- पु०अ०नि० रितेश कुमार, खिरहर थाना

3- पु०अ०नि० अवधेश कुमार, खिरहर थाना

4- म०सि० नेहा कुमारी, खिरहर थाना

5- गृह० रामवृक्ष पासवान, खिरहर थाना

6- गृह० कामेश्वर दास, खिरहर थाना

7- गृह० चेतन देव दास, खिरहर थाना


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post