बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल परिसर के पशु चिकित्सालय भवन में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसान आवेदन जमा कर रहे है। आवेदन पर जांच करा वैसे, किसानों को पशुपालन हेतु केसीसी के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
1
मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदकों को मुर्गी पालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बेनीपट्टी में पिछले एक सप्ताह के अंदर 55 किसानों ने केसीसी के लिए आवेदन जमा किया है। प्राप्त आवेदन को रोजाना जिला में जमा कराया जाता है।
2
पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ सुमन कुमार ने बताया कि एक केसीसी पर एक लाख 60 हजार तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त आवेदन 15 नवंबर से 15 फरवरी तक जमा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मधुबनी जिला अग्रणी बैंक में उन आवेदन पर केसीसी के लिए हर शुक्रवार को कैम्प का आयोजन किया जाता है।
Follow @BjBikash