हरलाखी से बीएनएन संवाददाता की रिपोर्ट:प्रखंड क्षेत्र के फुलहर स्थित पंचगछिया टोल में हुए दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में डीलर समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। मारपीट में जख्मी 55 वर्षीय डीलर राजेश्वर यादव ने बताया कि 35 वर्षीय मेरा भतीजा बिरेन्द्र यादव गंगौर बाजार से लौट रहा था तभी गांव के ही लगभग पांच लोगों ने घेर कर पिटाई करने लगा। बिरेन्द्र कुमार जब चिल्लाया तो आस-पास के लोग जमा हो गया। किसी तरह जान बचा वहा से घर आया और जब हम अपने घर जा रहे थे तो इसी क्रम में घात लगा कर एक दर्जन लोगों ने घेर लिया और तेज हथियार से प्रहार कर बेहोश कर कर दिया। बताते चले कि इस दौरान 59 वर्षीय डीलर के चचेरा भाई धुरन यादव बचाने गया तो उसे भी बुरी तरह मारने का असफल प्रयास किया गया । वहीं सभी घायल का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मामला कई वर्षो से चला आ रहा है। पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना हो चूकी है। वहीं दुसरे पक्ष से घायल महेश यादव ने कहा कि हमलोंग रास्ते से जा रहे थे कि अचानक हमारे साथ मारपीट करने लगा और हम तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इनलोगों इलाज साहरघाट के निजी क्लिनीक में चल रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घायलों का फर्द बयान लिया गया है प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।