मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमार:प्रखंड क्षेत्र के बसवरिया गांव के लोगों में उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक छात्रा ने मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार बसवरिया गांव निवासी बैजनाथ यादव की 16 वर्षीय पूत्री संजीला कुमारी सोमवार की देर शाम को फांसी लगा अपनी जान दे दी. बताते चले कि संजीला दोपहर को ही अंदर से घर का दरवाजा लगा ली थी. परिजन को लगा कि वह घर में सो रही है और जब देर शाम को मृतका की मां रामपरी देवी घर में गयी तो देखी की वह फंदे से झूल रही थी. जैसे घटना की खबर आम हुई तो ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंच साहरघाट थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले की पड़ताल शुरु कर दिया. इस दौरान रोते विलखते हुऐ मृतका की माता रामपरी ने बतायी कि इस बार दशवीं की मैट्रिक परीक्षा दी थी और फेल हो जाने से कई दिनों से परेशान चल रही थी और आज यह हरकत कर ली. उपरांत पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया. जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि मृतका के माता के बयान पर यूडी का मामला दर्ज कर लिया गया है।