1
पूर्णिया पुलिस की ओर से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार आप नेता ललित राज सुजुकी कार पर सवार होकर दालकोला की ओर आ रहे थे। जहां पुलिस ने ख़िरदर पुल पर रोका तो कार के जांच के दौरान विदेशी शराब की खेप बरामद हो गयी। शराब की बरामदगी होते ही डगरुआ थाना की पुलिस ने अरेर थाना के परकौली के आप नेता ललित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
2
उधर, ललित के गिरफ्तारी के दिन ही उनके फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट होता है। जिसमें वो बता रहे है कि, वो अब कुछ दिनों के लिए नेपाल जा रहे है। जबकि, सूत्रों की माने तो पोस्ट के समय तक उनकी गिरफ्तारी हो चुकी थी। सूत्रों ने बताया कि, ललित के संदिग्ध गतिविधि को लेकर कई नेता भी अवगत थे, लेकिन, उन्हें कोई साक्ष्य नहीं मिल रहा था। पार्टी से जुड़े एक नेता ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि, उनके इस कृत्य से पार्टी को काफी नुकसान होगा।
फिलहाल, ललित के गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति मधुबनी में खूब धड़ल्ले से शेयर की जा रही है।
Follow @BjBikash