बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल परिसर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को डीएसपी दिवेश के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन्न कराने, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने, फरार अपराधियो व वारंटियों की गिरफ्तारी, वाहन जांच करने, लंबित कांड के निष्पादन और अपराध पर नकेल कसने सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।
1
डीएसपी दिवेश ने सभी एसएचओ को असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वाहन जांच में तेजी लाने और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाये जाने के लिए नियमित सघन गश्ती किये जाने का निर्देश दिया। डीएसपी ने कहा कि, आगामी चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करना है। डीएसपी ने बताया कि अबतक अनुमंडल प्रक्षेत्र में 2235 लोगों पर धारा-107 की कार्रवाई और 44 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजने की बात कहीं। बैठक के दौरान गत माह प्रतिवेदित कांड की समीक्षा कर अनुसंधान के दृष्टिकोण से कई आवश्यक निर्देश दिए।
2
बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार, अरेर एसएचओ नेहा निधि, सुप्रिया कुमारी, अरविंद कुमार, जितेंद्र सहनी सहित अन्य थाना के एसएचओ और रीडर रंजीत सिंह उपस्थित थे।
Follow @BjBikash