बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर जांच हो रही है। अरेर थाना क्षेत्र के धकजरी चौक के निकट चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक युवक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार युवक धकजरी के चननपुरा गांव का बताया जा रहा है। जिसकी पहचान परमेश्वर प्रसाद के पुत्र आकाश कुमार के रुप में बताई जा रही है।
1
इस संबंध में चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त अरेर थाना के प्रशिक्षु दरोगा बेमिशाल कुमार ने अरेर थाना में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि धकजरी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट मो. सैफुल्लाह पुलिस बल के साथ चेक पोस्ट पर जांच कर रहे थे।
2
इसी दौरान एक युवक ई रिक्सा से उतरकर फरार होने लगा। जिसके हाथ में एक बैग था। युवक को खदेड़ कर पकड़ा गया और बैग की जांच की गई तो बैग से 375 एमएल का पांच बोतल विदेशी शराब जब्त की गई।
एसएचओ नेहा निधि ने बताया कि, युवक के खिलाफ कांड अंकित कर जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash