बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजलपुरा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में चुलाई देसी शराब बरामद किया है। वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान बिजलपुरा के घुरन मुखिया की पत्नी संजिला देवी के रूप में हुई।
1
मिली जानकारी के अनुसार जब अरेर एसएचओ नेहा निधि पुलिस बल के साथ कपासिया में गश्ती में थी, तब उन्हें ये सूचना मिला। सूचना मिलते ही पुलिस बिजलपुरा पहुँच कर जांच शुरू । इसी दौरान संजिला देवी व उसकी दियादिन दाना देवी भागने लगी। पुलिस ने संजिला देवी को पकड़ लिया। जबकि दाना देवी फरार होने में सफल हो गया।
2
पुलिस ने बाँसबिट्टी से 13 थैले में रखा 26 लीटर चुलाई देसी शराब और दाना देवी के बांसबिट्टी से प्लास्टिक के थैले से पांच लीटर शराब बरामद की।
अरेर एसएचओ नेहा निधि ने बताया कि, शराब बरामदगी मामले में दोनों महिलाओं के विरुद्ध कांड अंकित कर गिरफ्तार महिला कारोबारी को जेल भेज दिया है।
Follow @BjBikash