बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के बेहटा स्थित एक निजी क्लिनिक में दांत का इलाज कराने आयीं महिला की मौत मामले में बेनीपट्टी थाना में आरोपी चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मृतका के ससुर अरेर थाना के सिनुआरा गांव के दिल कुमार कामत ने बेनीपट्टी थाना में चिकित्सक के खिलाफ कांड संख्या 275/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने ओम डेंटल हाउस नामक निजी डेंटल क्लिनिक के चिकित्सक पर गलत सुई देने से उनकी पुत्रबधु की मौत होने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने उल्लेख किया है कि वें अपनी पुत्रबधू गुड़िया देवी को बुधवार की सुबह 09 बजे पूर्वाह्न बेनीपट्टी मुख्यालय में बेहटा हाट के निकट स्थित ओम डेंटल हाउस (महेश कुमार) के क्लीनिक पर दांत के इलाज के लिए आये, जहां उक्त चिकित्सक ने एक सुई दिया, जिसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी और कूछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी। मृतका के ससुर ने यह भी आरोप लगाया है कि चिकित्सक के गलत इलाज के कारण उनकी पुत्रबधु की मृत्यु हुई है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बेनीपट्टी एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है। Follow @BjBikash