बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव शुक्रवार से चालू हो जाएगा। प्रखंड कार्यालय में मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच और वार्ड पंचों का शपथ ग्रहण होगा और उपमुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन विधिसम्मत कराया जाना है।
1
पहले दिन शुक्रवार को बर्री, विशनपुर, शाहपुर और मेघवन पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा और उसी वक्त उपमुखिया व उपसरपंच का भी निर्वाचन होगा। 26 दिसंबर को बसैठ, करहारा, समदा व सलहा, 27 को त्योंथ, महमदपुर, बेतौना, दामोदरपुर, 28 को पाली, गंगुली, कटैया, परसौना, 29 को धकजरी, ब्रह्मपुरा, मनपौर, अकौर, नगवास 30 को नवकरही, परकौली, अरेर दक्षिणी, अरेर उत्तरी व परौल पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा।
2
वहीं 31 दिसंबर को शेष बचे पंचायत परजुआर, ढंगा, मुरैठ, नागदह बलाईंन और कपसिया पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराया जायेगा।
Follow @BjBikash