बेनीपट्टी(मधुबनी) प्रमुख संवाददाता: शाहपुर सर्वोदय शिशु विधालय प्लस टू के सैकडों छात्र व छात्राओं ने शुक्रवार की सुबह शिक्षक की पदस्थापना की मांग को लेकर बेनीपट्टी-सीतामढी एसएच 52 पथ को घंटो जाम कर विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि विधालय में 750 से अधिक छात्रों का नामाकिंत है।बावजूद विधालय में महज तीन ही शिक्षक कार्यरत है।जिससे बच्चों को सही ढंग से पढाई नहीं हो पाती है।इधर छात्रों के द्वारा पथ जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम राजेश मीणा के निर्देश पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरूण कुमार यादव व अनि साजिद आलम जामस्थल पर पहुंच कर छात्रों के समस्या से अवगत होकर वरीय अधिकारी को बताने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।इधर एसएच 52 पथ के जाम होने से पथ के दोनोँ भाग वाहनों का जमावडा लग गया।लगभग दो घंटे के बाद जाम छूटने के बाद जाम में फंसे लोंगो को राहत मिली।एसडीएम ने बताया कि शिक्षक के कमी के संबध में जानकारी मिली है। विभाग को पत्राचार कर समस्या को दूर करने को कहा जायेगा।