बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अरेर थाना अंतर्गत नवकरही गांव में एक युवक की मौत करेंट से हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार नवकरही के वार्ड नं-12 निवासी रामधीन राय के पुत्र ललन कुमार राय (24) अपने बीमार गाय के लिए मवेशी घर में पंखा चालू कर रहा था। पंखा शॉर्ट था। बिजली देने के बाद पंखा नहीं चला तो हाथ से चलाने का प्रयास किया। इसी दौरान युवक को तेज झटका के साथ करेंट लग गया। परिजनों ने जख्मी युवक को तुरंत बेनीपट्टी लाया। जहां से उसे रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। उधर, परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार कर दिया। मुखिया कृपानन्द झा ने युवक के मौत पर शोक व्यक्त किया है। उधर,परिजनों में युवक के मौत से गहरा सदमा लगा है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।