बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मधुबनी-सीतामढ़ी पथ के संसारी पोखरा के निकट शनिवार की देर शाम एक बाइक सवार दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी सड़क पर अचेत पड़ा रहा, लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया।
1
कुछ देर बाद युवकों की एक टोली पूर्वी दिशा में जा रहे थे। सड़क पर अचेत व्यक्ति को देख तुरंत स्थानीय लोगों ने जख्मी चालक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार कर मधुबनी रेफर कर दिया है।
2
हॉस्पिटल पहुँचाने वाले युवक ने बताया कि, जख्मी काफी देर तक सड़क पर पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि किसी के द्वारा जख्मी के पॉकेट से मोबाइल और गाड़ी ले लिया गया। हॉस्पिटल में कर्मियों ने बताया कि, युवक को काफी गम्भीर चोट है।
Follow @BjBikash