पटना।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बुद्धवार को अपने आवास पर प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि उनके लिए गये सारे फैसलों को पैसे का दुरुपयोग बताकर रद करने वालें नीतीश कुमार आज सभी फैसलों को लागू करने में लग गये है।पूर्व सीएम ने कहा कि जिस प्रकार मछली पानी के बगैर नहीं रह सकता,वैसे ही नीतीश कुमार सत्ता के बिना नहीं रह सकते है।मांझी ने कहा कि पुलिस को 13 माह का वेतन,होमगार्डो के वेतनमान में बढोतरी व सरकारी ठेके में आरक्षण उनके मंत्रिमंडल का ही निर्णय था।जिसे नीतीश आज लागू कर रहे है।