पटना।गृह विभाग ने सिपाही स्तर से लेकर अवर पुलिस निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को उनके वेतन के बराबर साल में एक माह का अतिरिक्त वेतन देने का आदेश जारी कर दिया है।अतिरिक्त एक माह का मानदेय उनके अवकाश के दिनों में भी काम करने के एवज में दिया जा रहा है।एक माह का अतिरिक्त वेतन का लाभ बिहार पुलिस संगठन,जिसमें फायर सर्विस,जीआरपी,बीएमपी व जिला पुलिस में कार्यरत वैसे कर्मियों को दी जायेगी,जो एक साल की सेवा पुरी कर ली हो।जानकारी दें कि बिहार से पूर्व ये मानदेय का नियम को लागू करने में कर्नाटक,यूपी और दिल्ली रही है।