बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: जिस भरोसे भाजपा ने नीतीश कुमार का साथ देकर उसे सत्ता में ले आयी,बिहार का विकास किया,आज वहीं नीतीश कुमार बिहार को पुनः जंगलराज में ले जाने के लिए आतुर बने हुए है.। जनप्रतिनिधि के वोट से चुने गये एमएलसी पूरे छः साल बाद जनता के आगे हाजिरी बना रहे है।.उक्त बातें राजग के निकाय प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ ने बेनीपट्टी के सुरसरी चन्द्रमुखी महिला कालेज के परिसर में आयोजित जनप्रतिनिधि समागम को संबोधित करते हुए कहीं।. महासेठ ने कहा कि भाजपा हर समय सूबें का विकास के लिए जदयू के द्वारा की जा रही हर अपमान के घुंट को पिया,परन्तु नीतीश अपने अंहकार व स्वार्थ के लिए बीजेपी से गठबंघन तोडकर जंगलराज के पर्याय लालू यादव के शरण में चले गये.वहीं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा को लोकसभा में पूर्ण बहुमत है,मगर राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण विकास की बिल पास नहीं हो पा रही है. वैसे ही सूबें में आगामी विधानसभा में भी लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत देने जा रही है. परन्तु अभी हो रहे निकाय चुनाव में भी जनप्रतिनिधियों को राजग प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर भाजपा व राजग के हाथों को मजबूत करना चाहिए. लोजपा अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष प्रवेज आलम ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू के एमएलसी ने वोट लेकर एक बार भी जनप्रतिनिधियों की सुध तक नहीं ली.। पहली दफा पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए एक भी पंचायत प्रतिनिधि उन्हें पहचानते तक नहीं है.। प्रवेज आलम ने सभी जनप्रतिनिधियों को राजग के प्रत्याशी सुमन महासेठ के पक्ष में मत देने की बात कहीं.।समागम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर ने किया, वहीं मंच संचालन भाजपा पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी  ने किया.। समागम को लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बचनू मंडल,गोविन्द झा दादा,अशोक झा,सुभाष यादव,राकेश कुमार सिंह,राजीव झा,शैलेन्द्र झा,अजय कुमार झा,कृष्णचन्द्र झा,सुधीर झा अधिवक्ता,सरोज कुमार झा सहित सैंकडों राजग कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post