बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा : बिहार के हरलाखी विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए ने सत्ताधारी महागठबंधन के प्रत्याशी मो.शब्बीर अहमद को भारी मतों से शिकस्त देकर चौंका  दिया है।एनडीए के घटक दल रालोसपा के प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने महागठबंधन के कांग्रेस  प्रत्याशी मो.शब्बीर अहमद को 18,650 मत के अंतराल से पराजित कर दिया है।मधुबनी के आरके काॅलेज में सुबह के आठ बजे जैसे ही इबीएम से मतगणना शुरु हुई,सभी राउंड में एनडीए के प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने महागठबंधन के प्रत्याशी पर बढत बनानी शुरु कर दी।जो परिणाम आने तक जारी रहा।मतगणना की खासियत रही की महागठबंधन के प्रत्याशी सभी 18वें राउंड में कभी भी एनडीए प्रत्याशी पर बढत नहीं बना पायी।बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा में एकमात्र उपचुनाव निर्धारित 13 फरवरी को हुआ था।जिसकी गिनती आज सुबह हुई है।जानकारी दें कि गत तीन माह पूर्व हुए बिहार विधानसभा चुनाव में हरलाखी की सीट एनडीए के खाते में ही थी।यहां से रालोसपा के स्व.बसंत कुमार कुशवाहा ने कांग्रेस के प्रत्याशी मो.शब्बीर अहमद को करीब चार हजार मतों से पराजित किया था।शपथ ग्रहण से एक दिन पूर्व विधायक बसंत कुशवाहा का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया था।उपचुनाव में जहां कांग्रेस ने अपने पुराने प्रत्याशी मो.शब्बीर अहमद को मौका दिया था,वहीं एनडीए के रालोसपा ने दिवंगत विधायक बसंत कुशवाहा के पुत्र सुधांशु शेखर को टिकट थमाया था।नवनिर्वाचित विधायक सुधांशु शेखर को जहां 62,434 मत पडे,वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी मो.शब्बीर अहमद को 43,784 मत मिले।मतगणना में तीसरे स्थान पर रहे भाकपा के रामनरेश पाण्डेय को 19,835 मत मिले।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post