बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: हुजुर ! मेरे भैंसुर और जेठानी लगातार प्रताडित कर रहे है,डायन कहकर प्रताडित कर मेरे घर में कई दिनों से ताला मारकर बेघर कर दिये है.। ये कहते-कहते मधवापुर सुजातपुर के सुनिता देवी के आंखों से आंसू झलक गये।.एसडीएम ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर एसडीपीओ बेनीपट्टी से मिलने की सलाह दी।.अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ मे आयोजित जनता दरबार में .बेनीपट्टी प्रखंड के महमदपुर पंचायत के लदौत गांव के मो. मोतीबूर रहमान ने एसडीएम को आवेदन देते हुए विधानसभा चुनाव के लिए बुथ संख्या 157 को मदरसा इस्लामिया से हटाकर अन्यत्र करने की मांग की।.बेनीपट्टी के कपिलेश्वर साह ने वीपीएल सूची में नाम व पात्रता होने के बावजूद इंदिरा आवास योजना नहीं मिलने की शिकायत करते हुए लाभ दिलाने की गुहार लगायी.।बेनीपट्टी के आईसीडीएस संख्या 269 की सहायिका ने अपने उपस्थिति दर्ज कराने के बावजूद उपस्थिति पंजी में नाम दर्ज नहीं करने की शिकायत की.।वहीं बिस्फी के गजवा गांव के दुखी मंडल ने गांव के कुछ दबंगो के खिलाफ आवेदन देते हुए कहा कि कुछ लोंग दबंगई पर उतारु होकर मेरे निजी भूमि पर घर बनाने का प्रयास कर रहे है।.महमदपुर के केन्द्र संख्या 291 पर सीडीपीओ के द्वारा गलत अभ्यर्थी का नियोजन करने की शिकायत करते हुए आवेदिका ने बताया कि उक्त अभ्यर्थी न तो पोषक क्षेत्र में है न ही मेधा सूची में अव्वल फिर भी उसका चयन किया गया है। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post