जहानाबाद।नेताओं को शूट कर देने वाले बयान पर मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवम् रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण कुमार बूरी तरह फंसते नजर आ रहे है।इन दोंनो सांसद के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।परिवाद दायर मगध विवि के पूर्व सीनेट सदस्य डा.चंद्रिका प्रसाद यादव ने किया है।दायर वाद में कहा गया है कि डा.अरुण कुमार ने अपने बयान में सीएम नीतीश कुमार को कलेजा तोडने का बयान देकर राज्य की जनता में आपसी द्वेष,घृणा और उन्माद पैदा करने का काम किया है।वहीं मधेपुरा सांसद ने राजनेताओं के खिलाफ कडा बयान दिया है।परिवाद में उस बयान का उल्लेख किया गया है कि सांसद ने कहा था कि राजनेता मिले तो उन्हें शूट कर देना चाहिए।नगा मिले तोछोड दीजिए,लेकिन राजनेता को मत छोडिये।