पटना।बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढती जा रही है।अपहरण व पुटुस हत्याकांड में फंसे विधायक के घर से मिले हथियार के कारण उनकी मुश्किलें ओर बढ सकती है।पुलिस के छापेमारी के दौरान विधायक के आवास से इंसास और एसएलआर के मैगजीन मिलने पर पटना पुलिस ने सचिवालय थाने में आम्र्स एक्ट की प्राथमिकी भी दर्ज करा दी थी।वहीं विधायक के गिरफ्तारी के बाद पुलिस,प्रवर्तन निदेशालय और एसटीएफ अब उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुख्ता सबूत जुटाने में लग गई है।पटना पुलिस अनंत सिंह के खिलाफ हुए तमाम केसों का लगातार समीक्षा करने में लग गई है।वर्ष 2007 में जहां अनंत के खिलाफ मामलों की संख्या 23 थी,मगर जून 2015 तक मामलों की संख्या बढकर 30 हो गई।हालांकि कुल सात ही ऐसे मामले है,जो अनंत सिंह के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।इधर सीटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि सभी मामलों की समीक्षा कर जल्द ही अनंत सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।उधर प्रर्वतन निदेशालय ने पुलिस से अनंत सिंह के संपत्ति का ब्यौरा मांगा है।