बेउर जेल में बंद जदयू विधायक अनंत सिंह ने अब सरकार और पटना के आईजी कुंदन कृष्णन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।विधायक ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मंगलवार को सूचना पत्र दाखिल किया है।इसमें कहा गया है कि वोट की राजनीति और राजनीतिक दुश्मनी के लिए राज्य सरकार आईजी के माध्यम से उनके खिलाफ झूठे मुकदमें में फंसा रही है।अनंत सिंह ने इस मामले में आईजी,एसएसपी,तत्कालीन एसएसपी,नगर पुलिस अधीक्षक और अन्य को प्रतिवादी बनाया है।