सीतामढ़ी (बिहार) बिकाश झा : सीतामढ़ी में एक बार फिर पीट-पीट कर हत्या किए जाने की वारदात हुई है। लूटपाट करके भाग रहे तीन अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीट कर मौत के घाट।उतार दिया। जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों ने लूट के दौरान एक कारोबारी और उसके बेटे को गोली मार दी थी। हमले में कारोबारी के 13 साल के बेटे की मौत हो गई थी। इससे नाराज लोगों ने तीन अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ लिया जबकि एक भागने में कामयाब रहा। इसके बाद भीड़ ने तीनों को इतना पीटा की तीनों की ही मौके पर मौत हो गई। पिछले एक हफ्ते में पीट-पीट कर हत्या किए जाने का ये दूसरा मामला है। इससे पहले नालंदा में भी एक स्कूल के डायरेक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
बताया जाता है कि अवध किशोर सिंह नामक व्यवसायी रोज की तरह बुधवार की रात को भी अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे कि दो बाईक पर सवार चार अपराधियो ने ताबड़तोड़ उनपर गोलियां बरसा दीं ।इस बारादात मे व्यवसायी के दस साल के बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए एस के एम सी एच रेफर कर दिया गया है। घटना को।अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा ।तीन अपराधियो को पकड़ कर ग्रामीणों ने उनकी बेरहमी से पिटायी की जिसके कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।मरने वाले तीन मे से एक अपराधी की शिनाक्त पुलिस ने कर ली है। सोनबरसा के बेला नरगा गांव का मनोज सहनी के रुप में की गई है। मनोज सहनी को पुलिस लंबे अरसे से तलाश रही थी और वह कई डकैती कांडो का वांछित था। मौके पर सीतामढ़ी के एस पी समेत सभी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंच कर मामले की तहकीकात में भिड़े हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post