बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी में छिटपुट घटनाओं में करीब तीस लोग अगल-अलग क्षेत्रों में जख्मी हुए है। अधिकतर का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। वहीं होली के देर शाम बेनीपट्टी पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान मानवता की मिसाल पेश कर स्टेट हाईवे पर जख्मी होकर बेसुध पड़े तीन लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया। जिसके कारण तीनों की जान बच गयी। तीनों बाईक से ठोकर से जख्मी होकर बसैठ के सुंदरपुर मोईन के सामने मुख्य पथ पर बेसुध पड़े हुए थे। अचानक तीनों पर नजर बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह व सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा की पड़ी तो पुलिस बल ने आनन-फानन में तीनों को सरकारी जीप में लादकर पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक मो. अली ने गंभीर अवस्था में पड़े शत्रुध्न मुखिया को मधुबनी रेफर कर दिया। वहीं इसी घटना में सुंदरपुर के ही अनरजीत मुखिया व बाईक पर सवार गुलरिया टोल के महेश सहनी एवं राजेश सहनी जख्मी हो गये। बाईक चालक ने बताया कि वे लोग सीतामढ़ी के पुपरी से लौट रहे थे। सुंदरपुर के सामने अचानक सामने से आ जाने के कारण बाईक का संतुलन बिगड़ गया। वहीं होली से एक दिन पूर्व प्रखंड के परसौना पंचायत के मुखिया अजय झा घर से बरहा गांव की ओर जा रहे थे। जहां रास्तें में एक ही बाईक पर तीन युवक सवार थे। उक्त बाईक ने मुखिया को बुरी तरह से धक्का मार दिया। जिससे मुखिया जख्मी हो गये। वहीं उनकी बाईक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क थी। पर्व के दौरान करीब तीन दर्जन से अधिक जख्मियों का इलाज किया गया। वहीं एसएचओ ने बताया कि एक भी मामले में आवेदन नहीं दिया गया है।