बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी का चर्चित कपिलेश्वर मुखिया हत्याकांड का राज खुल चूका है.कपिलेश्वर मुखिया के द्वारा लगातार अपनी बेटी के यौन शोषण से परेशान होकर विजय यादव ने कपिलेश्वर के हत्या करने का मन बना चूका था.बस वो एक मौके की तलाश में था.जो उसके ही बेटी ने दे दिया.गुरुवार की रात मिलने वाली बात विजय को पता चल गया था.सूत्रों की माने तो विजय ने तभी अपने दो सहयोगियों को बुलाकर सारी योजना समझा दी थी.गुरुवार के सुबह 3 बजे जैसे ही कपिलेश्वर मुखिया अपनी प्रेमिका से मिलने पंहुचा की सभी आरोपियों ने उसे धर-दबोचा और सभी ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.हत्या होते हुए कपिलेश्वर की प्रेमिका ने देख ली थी और तभी से वो नर्वस थी.इधर बेटी की हालत देख आरोपी पिता को हत्या का राज खुलने का डर सताने लगा.स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी पिता ने सुबह के आठ बजे सभी परिजनों को सीतामढ़ी के गौर भेज दिया था.
भेजने के उपरांत संभवतः लाश को दिन भर घर में रखकर रात होने के बाद ब्लॉक के मनरेगा भवन के पीछे फेक दिया.कहते हे की इश्क और मुश्क कभी नहीं छुपता.गौर जाने के बाद प्रेमिका ने ये सोचकर कपिलेश्वर के दोस्त को फ़ोन कर उसकी माँ को रोने से रोकने की बात कहीँ,उसने सोचा होगा की हत्या का मामला खुल चूका होगा.यही फ़ोन कॉल विजय यादव और हत्यारों के लिए फांसी का फंदा साबित हो गया.इधर विजय यादव बेपरवाह हो गया की अब हत्या का मामला नहीं खुल पायेगा,मगर ऊपर वाले की मर्जी के आगे किसकी चलती है.ग्रामीण गंगाराम मुखिया सोमवार की सुबह शौच उसी रास्ते जा रहा था,जहां कपिलेश्वर की लाश रखी थी.गोदाम के बाहर मृतक का जूता देख गंगाराम गोदाम में क्या झांका,होश की ख़राब हो गए.देखते ही देखते लाश मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी.जानकारी दे की ब्लॉक में लाश की महक को हर आदमी किसी जानवर के मरने से आ रही दुर्गन्ध मान रहे थे.मृतक के संबंधी नागे मुखिया की माने तो अगर गंगाराम मुखिया पीछे शौच को नहीं जाता तो शायद कपिलेश्वर मुखिया के हत्या का राज नहीं खुल पाता,क्योंकि मृतक के परिवार वाले कपिलेश्वर को किसी दोस्त के घर चले जाने के बारे में सोच रहे थे.
नोट-खबर में कुछ जगहों पर नाटकीय पहलुओ को भी शामिल किया गया है तो कुछ विजय यादव के बयान को शामिल किया गया है.पुलिस जाँच भंग न हो इसलिए सहयोगियों का नाम नहीं दिया जा रहा है.जाँच पूरी होने पर हम उनदोनो के नामों का खुलासा जरूर और सबसे पहले करेंगे...कन्हैया मिश्रा