बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी पुलिस के लिए अभी कुछ भी सही नहीं हो रहा है।एक के बाद एक जहां वारदातों में इजाफा हो रहा है।वहीं बुद्धवार को गंगूली कुट्टी पर प्रतिनियुक्त दफादार के सहयोग से अवैध शराब बिक्री के मामले ने तो पुलिस की रही सही कसर पूरी कर दी।बुद्धवार को गंगूली व दामोदरपुर के सैकडों ग्रामीणों ने अवैध शराब की लगभग 20 लीटर के साथ महिला दूकानदार व दफादार मो.इस्माईल को पकड कर कुट्टी के सामने बेनीपट्टी-बिस्फी पथ को जाम कर दफादार के उपर कार्रवाई की मांग करने लगे।पथ जाम की सूचना पर बेनीपट्टी थाना पुलिस अनि वीरेन्द्र सिंह व बाबूलाल सिंह दल-बल के साथ जामस्थल पर पहुंच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए थाना लाने का प्रयास किया,परन्तु भीड तंत्र के आगे एक न चली।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दफादार के रहते हुए भी चैक पर अक्सर कोई न कोई घटना होती है।रंगीन मिजाज दफादार चैक पर एक महिला को फंसाकर अवैध तौर पर शराब की बिक्री कराता है।कई बार ग्रामीणों के द्वारा समझाने के बाद भी दफादार मानने को तैयार नहीं होता था।इधर ग्रामीणों को उग्र होने के खबर पर पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार व एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों से वात्र्ता कर तत्काल आरोपी दफादार को गंगूली से हटा दिया।वहीं अवैध शराब को भी कब्जें में कर थाना ले आयी है।इधर महिला दूकानदार उर्मीला देवी ने बताया कि दफादार साप्ताहिक राशि लेकर शराब बेचने का कार्य कराता था।इस संबध में एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी तक किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन के आलोक में ही प्राथमिकी की जा सकती है।ग्रामीणों के मांग पर उक्त दफादार को कैंप से हटा दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post