भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला इकाई द्वारा बेनीपट्टी विधानसभा के मंडलों के अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है. इस बाबत भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ई चंद्रवीर कुमार ने बुधवार को इस बाबत लेटर जारी करते हुए, बेनीपट्टी विधानसभा के 6 मंडलों में 5 मंडल बेनीपट्टी नगर, बेनीपट्टी मध्य, अरेर, कलुआही पूर्वी, कलुआही पश्चिम के मंडल अध्यक्ष के नामों को सार्वजनिक किया है.
जिसमें बेनीपट्टी नगर से अमित कुमार झा को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि बेनीपट्टी मध्य से रमण कुमार, अरेर से अमित कुमार, कलुआही पूर्वी से पंकज कुमार सिंह व कलुआही पश्चिम में आलोक झा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं बेनीपट्टी पश्चिम पर अभी किसी का मनोनयन नहीं हुआ है. इस बाबत ख़ुशी प्रकट करते हुए बेनीपट्टी नगर नव नव मनोनीत मंडल अध्यक्ष अमित कुमार झा ने बताया कि वह छात्र जीवन की शुरुआत से भाजपा के कार्यों व विचारधारा से प्रभावित रहे हैं. करीब चार सालों से भाजपा से जुड़े हुए हैं.
बेनीपट्टी विधानसभा के मंडल अध्यक्षों के मनोनयन पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा, मंडल अध्यक्ष बबलू गुप्ता, सुनील कर्ण, चंदन ठाकुर, जय सुंदर मिश्रा, शालिग्राम झा सहित पार्टी के नेता, पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है.
Follow @BjBikash