बेनीपट्टी मुख्यालय में Dr Lal PathLabs आज से यानी 12 सितम्बर से 14 सितम्बर तक फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है. जिसमें Swastfit Super 2 और Super 4 पर *20% का सीधा छूट मिल रहा है. यानी Super-2 मात्र 1,080/-रुपए में और Super-4 मात्र 1,880/- रुपए में
जरूरतमंद लोग 12 से 14 सितम्बर तक मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा, जहां लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे. बेनीपट्टी के पुरानी सरकारी अस्पताल के पास Dr Lal PathLabs का अधिकृत जांच घर शुभम डायग्नोसिस है. जहां यह जांच कराये जा सकते हैं. यह छूट फिलहाल सिर्फ 14 सितम्बर तक के लिए है. इसके लिए आप अभी Dr Lal PathLabs का अधिकृत जांच घर शुभम डायग्नोसिस को 9122606453 6287826453 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
Follow @BjBikash