बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः प्रखंड के शाहपुर पंचायत के शिवनगर निवासी फूलगेन महतो की 13 वर्षीया पुत्री दूलारी कुमारी को सोमवार की देर रात विषैले सर्प ने डस लिया.।जिससे उसकी मृत्यु चिकित्सा के क्रम में मधुबनी में हो गई है।.पंचायत के मुखिया दाईजी देवी ने बताया कि उक्त लडकी को सांप के काटने के बाद बेनीपट्टी पीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां पर्याप्त मात्रा में विषरोधी दवा न होने के कारण उक्त पीडिता को सही समय पर दवा नहीं दी जा सकी.।इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा.आरके सिंह ने बताया कि उक्त लडकी की स्थिति पूर्व से ही गंभीर बनी हुई थी.।