बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः अकौर भगवती स्थान परिसर में आयोजित हो रहे दस दिवसीय रामनाम महायज्ञ व पंचमुखी झंडामहोत्सव को लेकर मंगलवार की सुबह 501 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई।.कलश यात्रा भगवती स्थल से पिपराघाट स्थित बछराजा नदी से जल लेकर निकाली गई.।कलश यात्रा को लेकर मंगलवार की सुबह से ही लोंगो के आने का सिलसिला चालू हो गया था.।रामनाम महायज्ञ के आयोजक रामकृष्ण किशोर दास ने बताया कि ये रामनाम महायज्ञ एवम् पंचमुखी झंडोत्सव दस दिनों तक मंदिर परिसर में मनाया जायेगा.। इधर दस दिवसीय महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया है.मंदिर परिसर के आसपास तरह-तरह के झूले व दूकाने लग गई है. वहीं आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि झंडोत्सव के अवसर पर भजन, संकीर्तन, गीत व अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में पूर्व जिला पार्षद कामेश्वर यादव,संतोष कुमार झा,अभिषेक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।