बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी-बरहा मार्ग की स्थिति काफी खराब है। कहीं सड़क जर्जर, कहीं पानी ही पानी तो कहीं गंदगी रहने के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बेनीपट्टी उप डाकघर के निकट से बरहा जानेवाली मुख्य मार्ग में मुस्लिम टोल में सड़क पर ही पानी पानी रहने से फिसलाव हो जाने के कारण वाहन चालक, राहगीर तथा पैदल चलने वालों के गिरने की आशंका से नकारा नही जा सकता है।
वहीं मुस्लिम टोला से आगे साफी टोल के पास सड़क किनारे या यूं कहें तो आधे सड़क पर ही गंदगी का अंबार रहने के कारण वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त दोनों स्थान पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है। दोनों स्थानों पर साफ सफाई के दिशा में कदम उठाने के लिए पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वछ्ताकर्मी और आमजन पहल करना मुनासिब नही समझ रहें है।