BNN News


बेनीपट्टी नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में गुरुवार को साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद मंजू देवी ने की। वहीं, संचालन कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से 11 प्रस्तावों को पारित किया गया। जिसमें सुरक्षा की दृष्टिकोण से नगर पंचायत कार्यालय, बाजार, सड़क, अंबेडकर चौक से सरिसब लाइन होटल एवं प्रखंड कार्यालय तक सीसीटीवी कैमरा लगाने, नगर पंचायत कार्यालय परिसर में विधुत्त आपूर्ति के लिए रफ-टफ सोलर लगाने, आगामी विभिन्न पर्व-त्योहारों के मद्देनजर नगर पंचायत के सभी 22 वार्डों में विशेष साफ सफाई  अभियान चलाने, ससमय ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, जल जीवन हरियाली योजना के तहत कार्य करने के लिए तालाबों को चिन्हित करने, वार्ड संख्या 1 अंतर्गत उच्चैठ मछली गेट के निकट पूर्व के बने शौचालय एवं वार्ड संख्या 12 में पूर्व के बने सामुदायिक भवन का जीर्णोद्वार करने, नगर पंचायत कार्यालय व जेई के उपयोग के लिए इंजीनियरिंग उपकरण की खरीद करने, वार्डों में पूर्व से अधिष्ठापित नल जल योजना की उपयोगिता एवं जिस वार्डों में आबादी के बीच जहां जलमीनार आच्छादित नहीं है उस वार्डों में जल आपूर्ति करने के लिए नल जल योजना लगाने, जल संकट को देखते हुए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर निकायों के द्वारा उपलब्ध कराए गए वाटर टैंकर, पिकअप माउनटेड वाटर टैंकर, समरसेबल प्याऊ पर विचार करने, नगर पंचायत के वार्डों में छोटे-छोटे गली-मुहल्ले में विभागीय स्तर पर योजना का कार्य करने आदि शामिल है।

बैठक में उपमुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी शिव कुमार, वार्ड पार्षद रामबरण राम, योगेंद्र यादव, प्रभा चेतना ठाकुर, विनोद राम, ललन साह, संजू झा, अंजली देवी, हेना कौसर, मो. फैसल अंसारी, सागर देवी, राजीव कुमार यादव, इंदिरा देवी, कृष्णा कुमार यादव, सुनील नायक आदि वार्ड पार्षद व नगर पंचायत कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post