BNN News


मधुबनी जिले से एक बड़ी आपराधिक वारदात का पर्दाफाश हुआ है। नरहिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुई कार चालक के अपहरण की घटना को पुलिस ने महज पाँच घंटे के भीतर सुलझा लिया। इस दौरान पुलिस ने चालक को सुरक्षित बरामद कर लिया तथा चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त की रात करीब 11 बजे नरहिया थाना को सूचना मिली कि हिरपट्टी चौक से लौकही की ओर जाने वाले रास्ते पर दुर्गा मंदिर के पास एक वैगनर कार चालक को चार अपराधियों ने अवैध हथियार के बल पर कार सहित अगवा कर लिया है। अपराधी कार को लेकर निर्मली थाना क्षेत्र की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलपरास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए निर्मली थाना पुलिस से समन्वय स्थापित किया।

लगातार प्रयास और पीछा करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से लगभग पाँच घंटे के अंदर चालक को सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही,बेला निर्मली थाना क्षेत्र से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पिन्टु यादव(पिता-राजनारायण यादव),परमेश्वर उर्फ पेट्रोल (पिता-भोला यादव),रविन्द्र मंडल (पिता-महेश्वर मंडल),सभी निवासी ढांछिया,थाना अंधरामठ, जिला मधुबनी तथा राधे साह (पिता-बिरबल साह), निवासी धरहरा,थाना अंधरामठ,जिला मधुबनी के रूप में हुई है।इस मामले में नरहिया थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। त्वरित कार्रवाई के कारण चालक की जान बच गई और कार भी सुरक्षित बरामद कर ली गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। महज कुछ घंटों के भीतर अपहरण जैसी संगीन घटना का सफलतापूर्वक खुलासा होना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वहीं,गिरफ्तारी से अपराधियों के हौसले पस्त होने की संभावना है। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि जिले में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post