BNN News


विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती मंदिर बेनीपट्टी के परिसर में शिमर फिल्म्स इंटरनेशनल के द्वारा निर्मित होने वाले महाकवि कालिदास के कृतित्व व व्यक्तित्व पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का मुहूर्त रविवार को निकाला गया। इस मौके पर समाजसेवी संतोष झा, समर्पित मिथिला सेवी प्रफूल्ल चंद्र मिश्र, मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन, शिमर फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक प्रो. पीके झा प्रेम, निदेशक सुमित सुमन, विशिष्ट वक्ता ई. अनूप झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों ने सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती मंदिर के गर्भ गृह में मिथिला पद्धति से नारियल समर्पित किया।

उक्त अवसर पर शिमर फिल्म्स इंटरनेशनल की ओर से सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र, पाग, पुष्प गुच्छ तथा शिमर फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म बाबा लक्ष्मी नाथ गोसाईं स्मरणिका तथा तैल चित्र कैलेंडर भेंटकर सम्मानित किया गया। मुहूर्त समारोह में शिमर फाउंडेशन की स्थापना तथा उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप मिथिला के धरोहर, विशिष्ट व्यक्तित्व, ऐतिहासिक तथा भौगोलिक क्षमता को दृश्य एवं श्रवण माध्यम से आमजन के सहयोग से फिल्म और डाक्यूमेंट्री के रुप में पहुंचाने की बात कही गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष झा ने शिमर फिल्म्स के डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि अमरनाथ झा भोलन ने कहा कि शिमर फिल्म्स कवि कालिदास को विश्व कवि कालिदास रुप में प्रतिस्थापित करेगा। समारोह में भागलपुर विश्वविद्यालय की डॉ. ममता झा ने मिथिला को विश्व के लिए अनुकरणीय शिक्षा की केंद्रबिंदु की संज्ञा दी। ई. अनूप झा ने सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती को मिथिला के कण-कण में विराजमान बताया। समारोह के अध्यक्षीय संबोधन में मिथिला सेवी प्रफूल्ल चंद्र मिश्र ने कहा कि कालीदास हमारे थे, हमारे हैं और हमारे ही रहेंगे। विश्व में सिर्फ उच्चैठ कालीदास डीह ही भारत सरकार के विभागीय सर्वे में उल्लेखित है। भले ही कालिदास का कर्म क्षेत्र पूरा विश्व रहा है। लेकिन, उनका जन्मभूमि मिथिला का उच्चैठ ही है।

समारोह में सभी सम्मानित अतिथि तथा मिथिला सेवियों ने महाकवि कालिदास डॉक्यूमेंट्री फिल्म में अपना तन मन व धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जयनंदन झा, शत्रुधन झा, समीर पांडेय, सुजीत कुमार मिश्र, इंद्रदेव पाठक, डॉ नवीन कुमार झा, संत कुमार झा, संतोष कुमार कन्हैया, प्रमोद कुमार चौधरी, शिमर फिल्म्स के प्रोडक्शन हेड अमित सिंह, गायक अभिषेक झा आदि उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post