बेनीपट्टी(मधुबनी)। आखिरकार, तीन साल बाद अब बसैठ-चानपुरा में विधुत सब स्टेशन निर्माण होने का रास्ता साफ हो गया। विभाग जल्द ही प्रस्तावित भूमि पर साढ़े आठ करोड़ के लागत से पावर सब स्टेशन का निर्माण कराएगी। इसको लेकर शनिवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो.अरमान, सहायक अभियंता पूर्णेन्दु सिंह व संवेदक चानपुरा पहुँच स्थल का जायजा लिया।

1

बता दे कि बसैठ चानपुरा में पावर सब स्टेशन के निर्माण व चालू हो जाने से प्रखंड के पश्चिमी भूभाग के करीब सात पंचायत के लाखों लोगों को सही व सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति हो सकेगी। उक्त स्थल पर पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए शिक्षाविद डॉ संत कुमार चौधरी ने वर्ष-2019 में रिंग बांध के समीप 15 कट्ठा 09 धुर जमीन दान दी थी। 

2

जिसके बाद तत्कालीन प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भूमि पूजन किया था। भूमि पूजन के बाद लोग निर्माण की आस जोहते रहे। विभागीय अधिकारी की माने तो उक्त स्टेशन निर्माण के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उधर, पावर सब स्टेशन निर्माण की सुगबुगाहट होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है। क्षेत्र के समाजसेवी सह भाजपा नेता गोविंद झा, मैरीन चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा उर्फ लड्डू, संतोष झा, भाजपा नेता उमाशंकर गुप्ता, भास्कर चौधरी, जगदीश चौधरी, मुखिया मो जिलानी आजाद सहित कई गणमान्य लोगों ने खुशी प्रकट की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post