बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के मुहिम को हर स्तर पर सरकार बढ़ावा दे रही है। बालिकाओं के उच्च शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार बालिकाओं के उच्च शिक्षा के लिए पैसा भी उपलब्ध कराती है। आज के दौर में लड़के और लड़कियों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। सूबे के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने ये बातें बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के अतरौली गांव में पीसीसी पथ का उद्घाटन कर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा। श्री झा ने कहा कि अब हर गांव-मुहल्लें में सड़क का निर्माण हो चुका है। सभी गांव मुख्य सड़क से जुड़ गए है। सरकार आय का श्रोत बढ़ाने के लिए चार पहिया वाहन के खरीद पर अनुदान देगी। इससे बेरोजगारी दूर होगी। लोगों के आमदनी का श्रोत बढ़ेगा। जिससे समाज में तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व बिहार सरकार हर स्तर पर लोगों का सतत विकास करना चाहती है। सरकार की इच्छा है कि हर युवा के पास नौकरी हो, कमाने का साधन मुहैया हो। मंत्री श्री झा सोमवार को अतरौली में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब पंद्रह लाख की लागत से गांव के शिवकुमार झा के घर से फेकन राय के घर तक निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। मौके पर अरेड़़ बीजेपी प्रभारी शंकर झा, शैलेन्द्र झा, गोविन्द झा दादा, कृष्णेश्वर ठाकुर, मदन कुमार कर्ण, विजय कुमार झा, विमल झा, जयसुंदर मिश्र समेत कई लोग मौजूद थे।