बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोक आस्था के महान पर्व छठ को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह जुट गयी है। प्रशासनिक टीम लगातार प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी कर रहे है। शनिवार को एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सर्किंल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा व प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद बसैठ के नदी पर निर्मित छठ घाट का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नदी के किनारे में किए जाने की आवश्यकता जतायी। एसडीएम ने बताया कि छठवर्ती सुगमतापूर्वक नदी में उतर कर अर्घ्य देंगे, इसकी जिम्मेदारी पूजा समिति की होगी। लेकिन, अन्य तरह के साधन प्रशासन के द्वारा मुहैया कराई जाएगी। एसडीएम ने बीडीओ को घाट से ही मोबाईल पर ब्लीचिंग पाउडर मुहैया कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे जाने के लिए बनाए गए अस्थायी चचरी पुल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत एसडीएम ने मिस्त्री व पूजा समिति को बुला कर चचरी के मजबूती के लिए अधिक बांस-बल्ला का प्रयोग किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के हर दृष्टिकोण में सफल होने के बाद ही चचरी का प्रयोग करने दिया जाएगा, अन्यथा चचरी को बंद कर दिया जाएगा। पूजा समिति के द्वारा बताया गया कि अभी चचरी को पूर्ण नहीं किया गया है। वहीं एसडीएम ने प्रभारी एसएचओ को घाट पर दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति के निर्देश देते हुए कहा कि चौकीदार से हमेशा सूचना संग्रह करें। वहीं पूजा समिति के द्वारा इस वर्ष पुल पर मूर्ति के बजाय अस्थाई मंदिर बना कर उसमें मूर्ति की पूजा कराने की तैयारी के संबंध में पूरी जानकारी दी। वहीं शांतिपूर्ण पूजा के लिए कंट्रोल रुम की स्थापना किए जाने की जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि सभी छठ घाट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल व चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वहीं तालाब में नाव के साथ गोताखोर की व्यवस्था भी कराई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि तालाब के गहरे भाग को चिन्ह्ति कर लाल कपड़ा बांध कर बैरिकेंडिंग कराई जाएगी।