मधवापुर प्रखंड के सरपंच रामपुर गांव वार्ड 11 के बलराम कुमार झा एवं उनके जीवनसाथी को गृह मंत्रालय भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। दरअसल वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण जन प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है।
बिहार से आमंत्रित तीन सरपंचों में से एक जिले के मधवापुर प्रखंड के मधवापुर पंचायत सरपंच बलराम कुमार झा शामिल है। सरपंच ने बताया कि केंद्र से बुलावा आया है जिसके लिए जिला कलेक्टर ने डीपीआरओ मधुबनी को संयोजक बनाया है। अपने पंचायत से पटना हवाई अड्डा तक पहुंचने की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रही है।
उन्होंने बताया कि समृद्ध और सशक्त ग्रामीण भारत के लिए मोदी सरकार का ये बेहतरीन पहल है, उन्होंने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए सरपंच और उनकी पत्नी को भी आमंत्रित किया गया है। सनद रहे कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे बिहार से केवल तीन सरपंचों को आमंत्रित किया गया है जिसमें जिले से एक मात्र बलराम कुमार झा है। उनके इस उपलब्धि पर मधवापुर पंचायत में हर्ष का माहौल है, लोग बधाई दे रहे हैं।
Follow @BjBikash